इटारसी। शहर के खेड़ा क्षेत्र में रविवार को शाम लगभग 4 बजे एक अज्ञात युवक की डंपर की चपेट में आने से मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि खेड़ा क्षेत्र में मुख्य मार्ग पर स्थित ऋषि इंडस्ट्रीज के पास मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे डंपर के सामने युवक कूद गया। घटना स्थल के पास के लोगों ने बताया कि वह बहुत देर से डिवाइडर पर बैठा था।
सिटी पुलिस को सूचना मिलते ही तत्काल मौके पर पहुंची और घटना की जांच कर रही है। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि युवक सड़क किनारे बैठा हुआ था। जैसे ही डंपर आया, वह अचानक उसके सामने कूद गया। डंपर के पहिए के नीचे आने से युवक का शरीर बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, युवक शराब के नशे में था। पुलिस युवक की पहचान करने में जुटी है।