इटारसी। वन चौकी बागदेव अंतर्गत लगभग चार दिन पूर्व डीएफओ विजय सिंह ने मुरम परिवहन करते जो डंपर पकड़े थे उन सभी डंपर के मालिकों पर दस-दस हजार रुपए का जर्माना किया है। ये डंपर बिना वन विभाग की अनुमति लिए वन मार्ग से मुरम का परिवहन कर रहे थे जो वन विभाग के मुताबिक अवैध माना गया है।
उल्लेखीनीय है कि 19 जून की शाम को बागदेव क्षेत्र में मुरम का अवैध परिवहन करते डीएफओ विजय सिंह ने सात डंपर जब्त करके वन चौकी बागदेव में खड़े कराए थे। इनमें से दो में मुरम जबकि पांच खाली थे। डीएफओ सोमवार की शाम को यहां निरीक्षण के लिए पहुंचे थे और इटारसी परिक्षेत्र के कीरतपुर कंपार्टमेंट से गुजर रहे डंपरों के कागजात जांचे जिसमें इस क्षेत्र से परिवहन की अनुमति नहीं थी। डीएफओ ने इन डंपरों को जब्त कर बागदेव चौकी में खड़े करा लिया था। आज उन सभी पर दस-दस हजार का जुर्माना किया गया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

डंपर मालिकों पर हुआ जुर्माना
For Feedback - info[@]narmadanchal.com