डिजीटल प्रचार वाहन देगा संदेश

Post by: Manju Thakur

एडीएम ने किया रवाना
होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट परिसर से एडीएम मनोज सरियाम ने डिजीटल प्रचार वाहन को जिले में भ्रमण के लिए रवाना किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार प्रचार वाहन का जिले में भ्रमण कराए। इसके माध्यम से आम जनता को केशलेश लेनदेन, डिजीटाइजेशन तथा आधार पंजीयन के संबंध में जानकारी दें। शीघ्र ही आधार कार्ड पर आधारित भुगतान व्यवस्था लागू की जाएगी। इस संबंध में भी लोगो को जागरूक करे। जिले के सभी विकासखंडो में इसका भ्रमण सुनिश्चित करे।
प्रचार रथ के संबंध में जिला प्रबंधक ई गर्वरनेंस संदीप चौरसिया ने बताया कि भारत सरकार तथा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संयुक्त रूप से लोगो को डिजीटल साक्षरता के संबंध में जानकारी देने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत प्रचार वाहन जिले के 12 गांवो का भ्रमण करेगा। इनमें सनखेड़ा, केसला, रायपुर, डोलरिया, सांगाखेड़ाकलां, पचमढ़ी केंट, पिपरिया, बनखेड़ी, उमरधा, शोभापुर, सिवनीमालवा तथा इटारसी शामिल हैं। प्रचार रथ द्वारा इनमें प्रधानमंत्री जनधन योजना, केशलेश लेनदेन, भीम एप, पीयूएस मशीन की जानकारी दी जाएगी। प्रचार वाहन में आधार कार्ड पंजीयन की भी सुविधा है। जिन व्यक्तियो का आधार कार्ड पंजीयन नही हुआ है वे आवश्यक अभिलेख के साथ प्रचार वाहन से आधार कार्ड के लिए पंजीयन करा सकते हैं।

error: Content is protected !!