सिवनी मालवा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कारोना योद्धाओं द्वारा स्व. श्री डॉ. एनएल हेडा को दो मिनट का मौन धारण कर अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
विदित हो स्व. डॉ. एनएल हेडा जिले के प्रथम कोरॉना पॉजिटिव थे जो स्वयं ही एक चिकित्सक के साथ जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाते हुए एम्स चिकित्सालय में भर्ती हुए और कोरोना संक्रमण के लक्षण महसूस करते ही मरीज देखना बंद कर दिया था। उनके चिकित्सकीय ज्ञान जागरूकता के कारण त्वरित कार्यवाही करते हुए जिले में अन्य मरीजों को चिन्हित किया जा सका और क्षेत्र को सील किया गया। इसके परिणाम स्वरूप आज जिले में मात्र इटारसी के कुछ क्षेत्र ही संक्रमित हैं। इस अवसर पर डॉ. कांति बाथम खंड चिकित्सा अधिकारी ने इस दुखद घटना को चिकित्सा जगत के लिए अपूर्णीय क्षति बताया वहीं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. जीआर करोड़े ने उन्हें याद करते हुए परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।