इटारसी। हरदा से होशंगाबाद आ रही, एक निजी कंपनी की यात्री बस हथेड़ नदी के पुल के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। घटना में बस के हेल्पर की मौके पर ही मौत होने की खबर है, जबकि कई यात्री घायल हैं।
मिली जानकारी के अनुसार हरदा से होशंगाबाद आ रही अजय बस क्रमांक एमपी 04, पीए-1800 हथेड़ नदी के पास अनियंत्रित होकर पलट गयी। हादसा शाम को करीब पौने छह बजे हुआ है। सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य किया। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और घायलों के उपचार के लिए बंदोवस्त किये हैं। घटना में बस के हेल्पर की मौत होने की खबर है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
डोलरिया के पास बस पलटी, एक मौत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com