होशंगाबाद। कलेक्ट्रेट के रेवा सभाकक्ष में समय सीमा बैठक में कलेक्टर प्रियंका दास ने कहा कि बारिश में डूब कर अथवा सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के प्रकरण बढ़ जाते हैं। सभी राजस्व अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि इस प्रकार की दुर्घटनाओं में पीडि़त परिवार को तत्काल राहत राशि प्राप्त हो। उन्होंने जनसुनवाई में लंबित आवेदनों की समीक्षा की तथा अधिकारियों द्वारा ऑनलाइन जवाब ना फीड करने पर असंतोष प्रकट किया। कलेक्टर ने कहा कि राजस्व अधिकारी मूंग के रकबे का भौतिक सत्यापन अच्छी तरह से करें। स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की समीक्षा में सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे समस्त स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति की जानकारी सप्ताह के आखिरी वर्किंग डे पर महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र को उपलब्ध करायें। उन्होंने कहा कि 4 अगस्त को आयोजित होने वाले रोजगार मेले के पूर्व अधिक से अधिक हितग्राहियों के ऋण स्वीकृत करायें। उन्होंने सहायक संचालक ग्रामोद्योग हथकरघा को बिना अनुमति समय सीमा बैठक से अनुपस्थित रहने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने एवं एक दिन का वेतन काटने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने बारिश के मौसम में होशंगाबाद शहर में संभावित जल भराव की स्थिति को देखते हुए होशंगाबाद एसडीएम, तहसीलदार एवं सीएमओ को विवेकानंद घाट एवं सर्किट हाउस घाट का निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्य स्वास्थ्य एवं चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी अस्पतालों एवं स्वास्थ्य केन्द्रों पर सभी आवश्यक दवाईयों का भण्डारण करायें। उन्होंने कहा कि सभी एसडीएम अपने अनुविभागों में स्थित सभी सीएचसी का निरीक्षण कर एक सप्ताह के भीतर प्रतिवेदन प्रस्तुत करें।
बैठक में अपर कलेक्टर केडी त्रिपाठी, जिला पंचायत सीईओ पीसी शर्मा, एसडीएम वृंदावन सिंह, जिला पंचायत के एसीईओ दीपक राय तथा अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तत्काल राहत राशि प्रदान करें राजस्व अधिकारी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com