इटारसी। तवा बांध (Tawa Dam) के 11 गेट 10 फीट (Feet) तक खोले गये हैं और इन गेट से बनने वाले जलप्रपात को देखने बांध के पास सैलानियों (Tourists) का मेला लग गया है। हर वर्ष लोग तवा बांध के गेट खुलने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस वर्ष यह मौका बहुत जल्दी आ गया जिससे लोगों में खुशी का माहौल है। वर्तमान में तवा बांध का जलस्तर 1160.10 फीट है।बड़ी संख्या में सैलानी बांध के गेट देखने तवानगर पहुंच रहे हैं।
तवा बांध क्षेत्र में हुई भारी वर्षा (221.20) मिमी के बाद जलस्तर तेजी से बढऩे पर तवा बांध के गेट आज सुबह खोले गये थे। सुबह 7 गेट खोले गये थे, जिनको पहले 9 और फिर 11 कर दिया। बांध में 4910 क्यूमेक्स (Cumex) पानी आ रहा है और गेट खोलकर इतना ही पानी डिस्चार्ज (Discharge) भी किया जा रहा है।