इटारसी। ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए 1 अप्रैल से नहरों में छोड़ा जाने वाला पानी अब नहीं छोड़ा जाएगा। कोरोना वायरस के संक्रमण की आशंका के चलते शासन ने एहतियात के तौर पर यह फैसला किया है।
इस वर्ष अच्छी वर्षा और तवा बांध में भरपूर पानी होने के कारण जल संसाधन विभाग ने मूंग की फसल के लिए भरपूर पानी देने की तैयारी कर ली थी। लेकिन, 31 मार्च को तवा नहरों में पानी नहीं छोडऩे का फैसला किया है। अधीक्षण यंत्री तवा परियोजना एसके सक्सेेना ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण जिले में लागू लॉकडाउन के चलते तवा परियोजना की नहरो से मूंग फसल के लिए 1 अप्रैल 2020 से पानी नहीं छोड़ा जाएगा। उन्होंने बताया कि मूंग फसल हेतु पानी छोडने की आगामी तिथि पृथक से सूचित की जाएगी।
बता दें कि कई किसानों ने खेत में कटाई करके मंूग फसल की तैयारी कर ली थी और पानी का इंतजार कर रहे थे। खासकर हरदा जिले में पहले 25 मार्च को पानी छोडऩे की तिथि घोषित की गई थी। लेकिन, कोरोना के चलते इसे स्थगित करके 1 अप्रैल निर्धारित की गई थी। लॉक डाउन के चलते अब इसे भी निरस्त कर दिया है। आगामी तिथि क्या होगी, इसकी घोषणा बाद में की जाएगी।
तवा से 1 अप्रैल से नहीं छोड़ा जाएगा पानी

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
