पुलिस ने गुत्थी सुलझाई, दो आरोपी गिरफ्तार
इटारसी। सिटी पुलिस ने 23-21 जून की दरम्यानी रात ठंडी पुलिया के नीचे हुए मानक उईके हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है। मानक पढि़हारी करता था और आरोपियों को संदेह था कि जहां वह टोटका कर रहा है, उससे उनके शरीर में फोड़े-फुंसी हो जाते हैं। घटना की रात भी मानक उस स्थान पर टोटके कर रहा था, इसी बीच वहां पहुंचे आरोपियों ने उसे मना किया और पत्थर से उसकी हत्या कर दी। आरोपियों को जीआरपी की मदद से पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस स्टेशन पर आज शाम एसडीओपी अनिल शर्मा ने मामले का खुलासा करते हुए कहा कि आरोपी पवन उर्फ पिल्लू लोधी ने अपने एक नाबालिग साथी के साथ मानक उईके 60 वर्ष की हत्या की है। आरोपियों ने अपना जुर्म कुबूल भी कर लिया है। दोनों आरोपी रेलवे क्षेत्र में अवैध वेंडर हैं। घटना के बाद एक आरोपी सीधा खंडवा भागा जबकि दूसरा भोपाल होकर खंडवा पहुंचा था।
यह है मामला
20-21 जून की दरम्यानी रात पोर्टरखोली निवासी विशाल उर्फ रिंकू डागोरिया और उसके रिश्तेदार तुषार बौद्ध ने आटो चालक सन्नी पिता भरतलाल के साथ आटो से मानक पिता स्वरूप उईके को उसके ग्राम जिलवानी से लेकर आया था। रिंकू कुत्ते पालने का काम करता है, पिछले दो माह में उसके 15-16 कुत्ते मर गए तो उसने कुछ गड़बड़ होने के संदेह में झाड़ फूंक कराने का सोचकर पढि़हार मानक को लाया था। मानक उईके ने पहले इनके घर पर तांत्रिक क्रियाएं कीं। उसने कहा कि यहां कुछ नहीं दिख रहा है, श्मशान चलना पड़ेगा। यहां से तुषार, विशाल और मानक पूजा का सामान लेकर नयायार्ड स्थित मुक्तिधाम जा रहे थे कि रात करीब 12 बजे वे पैदल ही श्मशान के लिए निकले। लेकिन पहलवान बाबा के पास लगे नल से पानी बहता देख मानक ने कहा कि यहां से पानी बह रहा है, मैं यहां भी देख सकता हूं। इसके बाद वे पुलिया के साइड से बहते नल के पास पत्थर पर बैठ गया। अभी पूजा चल ही रही थी कि पवन उर्फ पिल्लू लोधी अपने अपचारी बालक के साथ आया और कहने लगा कि हम लोग यहां नहाते हैं, तुम टोटका कर रहे हो, इससे हमारे शरीर में फोड़े हो जाते हैं, तू ही यहां टोटका करता है। यह कहते हुए नाबालिग बालक ने हाथ में धारदार पत्थर लेकर सबसे पहले तुषार के सिर में मारकर उसका मोबाइल और 15 सौ रुपए छीन लिए और उनको वहां से भगा दिया। इसके बाद पवन और नाबालिग बालक ने मानक पर ताबड़तोड़ हमला कर पानी में पटक दिया और एक बड़ा पत्थर उसके सिर में मार दिया जिससे मानक की मौके पर ही मौत हो गयी। मौत की पुष्टि करने के लिए उसकी नाक के पास हाथ ले जाकर देखा कि सांस चल रही है या नहीं। फिर अपने पास रखे चाकू से उसके चेहरे पर दो-तीन वार कर दि और दोनों वहां से भाग निकले।
चश्मदीद गवाह ने भी पहले छिपाया मामला
घटना के चश्मदीद विशाल उर्फ रिंकू पिता पवन डागोरिया 30 साल निवासी जीआरपी बैरक के सामने ने रिपोर्ट तो दर्ज करायी थी, लेकिन मृतक और आरोपियों को पहचानने से इनकार कर दिया था। बार-बार पूछताछ के बाद मानसिक दबाव बना तो स्वीकार किया कि उसने ही अपने मौसी के लड़के तुषार व आटो चालक सन्नी पिता भरतलाल के साथ अपने परिचित पढि़हार मानक को झाड़ फूंक करने के लिए लाया था। ये लोग 20 जून को शाम 6 बजे मानक के लेकर आए थे। साक्षी तुषार ने बताया कि विशाल आरोपियों में से एक को पिल्लू कहकर मानक को नहीं मारने का कह रहा था। विशाल से पूछताछ करने पर उसने आरोपियों का नाम और पता बताया। दोनों को तलाश कर उनके परिजनों से पूछताछ की तो पता चला कि ये लापता हैं। इसके बाद नाकाबंदी की और दोनों जीआरपी खंडवा द्वारा खंडवा में गिरफ्तार किए गए। पुलिस ने घटना से संबंधित सारे साक्ष्य जब्त किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तांत्रिक क्रिया से रोग होने की आशंका पर की थी हत्या
For Feedback - info[@]narmadanchal.com