इटारसी। ग्राम रैसलपुर और तारारोड़ा आज नरवाई की आग से घिर गए थे। आज ग्राम तारारोड़ा को आग ने चारों तरफ से घेर लिया था तो रैसलपुर तक भी आग पहुंच गई थी।
पटवारी हितेष पटेल ने बताया कि ग्राम तारारोड़ा, लोहारिया, बड़ोदिया के आसपास खेतों से नरवाई की आग गांव तक पहुंच गयी थी। नरवाई की आग से ग्राम तारारोड़ा चारों तरफ से घिर गया था। गांव का कोई मकान चपेट में आता, इससे पहले ग्रामीणों ने पूरी ताकत झोंक दी। नगर पालिका इटारसी की दमकल ने भी आग बुझाने में ग्रामीणों की मदद कर गांव को बचा लिया। ग्राम रैसलपुर तक भी नरवाई की आग आ पहुंची थी। पटवारी रमेश घुरेले बताते हैं कि गांव के चारों तरफ आग और धुंआ ही था। नायब तहसीलदार एनपी शर्मा और वे मौके पर मौजूद थे।
ग्रामीणों ने झाडिय़ों की मदद से आग बुझाने के प्रयास किए तो नगर पालिका इटारसी, नगर पालिका होशंगाबाद की दमकल के अलावा एनएएफएस संस्थान की दमकल ने भी आग बुझाने में मदद की। ब्यावरा तरफ से आग रैसलपुर तक दोपहर करीब 2 बजे पहुंची और आग पर काबू पाने में शाम के 5 बजे गए। इस तरह आग ने करीब तीन घंटे लगातार ग्रामीणों को चिंता में डाले रखा। गांव तक आग पहुंच पाती, इससे पहले दलित बस्ती के पास से गुजरे एक नाले के पास आकर थम गई। नाला पार हो जाता तो गांव को बचाना मुश्किल हो जाता।