इटारसी। पथरोटा थाना अंतर्गत ग्राम बोरतलाई में 25 एवं 26 नवंबर की दरम्यानी रात अज्ञात चोरों ने एक ताला तोड़कर एक घर से करीब पचास हजार के जेवर एवं नगदी पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार फरियादी मुकेश कुमार पिता शिव प्रसाद चौरे 35 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि अज्ञात ने उनके घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने-चांदी के जेवर और नगदी 24 हजार रुपए सहित कुल 49 हजार रुपए पर हाथ साफ कर दिया है। पुलिस ने धारा 457,380 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
ताला तोड़कर पचास हजार की चोरी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com