ताश खेलते 8 को, 2 को चाकू लेकर घूमते पकड़ा

Post by: Manju Thakur

इटारसी। केसला पुलिस ने ग्राम साधपुरा में आधा दर्जन से अधिक जुआरियों को आधी रात को गिरफ्तार किया है। उनके पास से 6 हजार 3 सौ 10 रुपए और ताश गड्डी जब्त की गई है।
केसला पुलिस के अनुसार आरोपी पिंटू कुमरे निवासी मंडीपुरा कालोनी सुखतवा, मोहन खेड़ले पिता कमल निवासी सुखतवा, गिरीराज पिता राजेश्वर राज निवासी सुखतवा, राजेश राय पिता बनवारी निवासी सुखतवा, मायाराय उर्फ मयूर मर्सकोले पिता मंशा निवासी चौकीपुरा, हरिओम मर्सकोले निवासी मंडीपुरा, कैलाश पिता महेश निवासी पुराना जामुनडोल, कृष्ण कुमार उर्फ राहुल राठौर पिता रामनारायण निवासी सुखतवा को गिरफ्तार किया है।

दो बदमाशों को चाकू लेकर घूमते पकड़ा
पुलिस ने आज दोपहर दो अलग-अलग स्थानों से दो बदमाशों को चाकू लेकर घूमते पकड़ा। ये दोनों विधानसभा चुनावों के मद्देनजर चल रही चैकिंग के दौरान हाथ आए हैं। पुलिस के अनुसार न्यास कालोनी इटारसी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल सतरस्ते के पास से नई गरीबी लाइन निवासी गिरीश चौरे पिता हेमराज निवासी गरीबी लाइन को दोपहर डेढ़ बजे चाकू लेकर घूमते पकड़ा है।
एक अन्य युवक करन पिता सुपयार सिंह 18 वर्ष, निवासी वात्सल्य अस्पताल के पास नई गरीबी लाइन को दोपहर करीब 12 बजे राठी दाल मिल के पास चाकू लेकर घूमते गिरफ्तार किया है।

error: Content is protected !!