रितेश राठौर, केसला। आदिवासी विकासखंड केसला में आज ग्राम छीतापुर में एक खेत की नरवाई में आग लग गई, वहीं ग्राम दौड़ी झुनकर रोड पर दो खेतों की नवाई में आग लग गई। ये खेत अनिल पवार और श्याम पवार के बताए जा रहे हैं।
सूचना मिलने पर मौके पर पुलिस भी पहुंच गई थी। आग की खबर दमकल को दी गई। पुलिस थाना केसला के स्टाफ ने एक ही समय में दो जगह पर लगी आग पर फायर ब्रिगेड की मदद से काबू पा लिया। समय रहते नरवाई की आग बुझा ली गई जो अन्य खेत में नहीं फैली।
घटना का कारण अज्ञात बताया जा रहा है। आग बुझाने में दो दमकल और दो पानी पीने का टैंकर की मदद ली गई। दौड़ी झुनकर रोड पर अनिल हनोते का ढाई से तीन एकड़ और नीलकमल ढाबा के पीछे दो एकड़ के लगभग श्याम पवार के खेत में नरवाई जली है।