इटारसी। शहर के गुजराती भवन के पास रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच तीन दोस्तों में हुए झगड़े में दो दोस्तों ने मिलकर तीसरे दोस्त पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में तीसरे दोस्त की जांंघ में चाकू से घाव हो गया है। घटना के बाद घायल इलाज कराने अस्पताल पहुंच गया था। घायल का इलाज डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल में किया गया।
टीआई विक्रम रजक के अनुसार रात करीब 8:30 से 9 बजे के बीच गुजराती भवन के पास सूरज यादव, राहुल मालवीय और उसके एक अन्य दोस्त के बीच झगड़ा हो गया। सूरज यादव और उसके दोस्त ने मिलकर तीसरे दोस्त राहुल की जांंघ में चाकू मार दिया। सूचना पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

तीन दोस्तों में झगड़ा, दो ने मिलकर तीसरे को चाकू मारा
For Feedback - info[@]narmadanchal.com