इटारसी। सिटी पुलिस ने करीब तीन माह पूर्व चोरी हुई एक बाइक बरामद कर आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी धर्मपाल उर्फ मटालू पिता नथ्या पंजाबी निवासी मालवीय गंज इटारसी व भरत उर्फ राकेश पिता रामखिलावन कश्यप निवासी दक्षिण बंगलिया इटारसी को गिरफ्तार किया है। दोनों को करीब तीन माह पूर्व फरियादी राकेश रैकवार निवासी विपिन नगर इटारसी की मोटर सायकिल हीरो पेशन प्रो न0 एमपी 05 एमजे, 0384 चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया है। फरियादी ने अपने निवास के सामने से बाइक चोरी होने की रिपोर्ट 19 सितंबर 2017 को थाना इटारसी में पंजीबद्ध करायी थी। मामले के खुलासे में थाना इटारसी में एएसआई संजय रघुवंशी व आरक्षक राजू जाट, मूलचंद और सुधीर ने महती भूमिका निभाई।
तीन माह पूर्व चोरी हुई बाइक बरामद
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
