इटारसी। केसला पुलिस ने समीपस्थ ग्राम बेलावाड़ा से सांभर के मांस के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। ये लोग एक मकान में सांभर का मांस पका रहे थे कि मौके पर पहुंचकर टीम ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया। मामला परसों रात का बताया जा रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को सुखतवा वन विभाग को सौंप दिया है। सुखतवा रेंजर आरोपियों को कोर्ट में पेश करने आए हैं।
सुखतवा रेंजर भीमा मंडलोई ने बताया कि पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि मोहन पिता रामलाल, जयपाल पिता छोटेलाल और तेजराम नामक व्यक्ति मोहन के घर सांभर का शिकार करके लाए और उसका मांस पका रहे हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों को गिरफ्तार किया। इन लोगों ने करीब डेढ़ से दो माह के सांभर के बच्चे का शिकार किया है। इनको पुलिस ने हमारे सुपुर्द किया और हम अभी इन आरोपियों को कोर्ट में पेश करने लाए हैं।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीन लोगों ने किया ढाई माह के सांभर के बच्चे का शिकार
For Feedback - info[@]narmadanchal.com