इटारसी। तवानगर थाना अंतर्गत ग्राम सोनतलाई में तीन लोगों ने मिलकर एक बुजुर्ग से मारपीट की है। बुजुर्ग ने अपने साथ हुई घटना की शिकायत थाना तवानगर में दर्ज करायी है।
पुलिस के अनुसार ग्राम सोनतलाई निवासी करोड़ी पिता मुद्दा पठारिया 62 वर्ष ने शिकायत दर्ज करायी है कि राजेश कीर और दो अन्य युवकों ने उसके घर में घुसकर गाली गलौच करते हुए उससे मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीन लोगों ने मिलकर वृद्ध से मारपीट की

For Feedback - info[@]narmadanchal.com