---Advertisement---
Learn Tally Prime

तीन वाहनों पर 38,500 का जुर्माना लगाया

By
On:
Follow Us

इटारसी। यातायात पुलिस ने वाहन चैकिंग के दौरान 3 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट 185 के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में चालान पेश किया है। न्यायालय ने तीनों वाहन चालकों पर करीब 38 हजार 500 रुपए का जुर्माना लगाया है।
यातायात प्रभारी व्हीएस घुरैया ने बताया कि वाहन चैकिग के दौरान बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएस 8326 चालक इजरायल पिता इस्माइल खां, निवासी न्यूयार्ड इटारसी पर जुर्माना राशि 17,500 रुपये, बाइक क्रमांक एमपी 05 एमएस 5649 के चालक अमित पिता गिरिजाशंकर अग्निहोत्री न्यास कालोनी इटारसी पर जुर्माना राशि 17,500 एवं कार क्रमांक एमपी 05 सीए 2889 बृजेश पिता यशवंत मालवीय खेमागांव, जिला हरदा पर 10,500 रुपये का जर्माना किया है। ये लोग शराब पीकर वाहन चला रहे थे। शराब के नशे में वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने की आशंका रहती है, वाहन चालक स्वयं भी दुर्घटनाग्रस्त हो सकता है और दूसरे को भी दुर्घटनाग्रस्त कर सकता है। इनका मेडिकल परीक्षण कराया गया और चालान न्यायालय में पेश किया जहां से इनको जुर्माना किया गया है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!