इटारसी। पुलिस ने शुक्रवार को तीन स्थानों पर छापामार कार्रवाई करके जुआरियों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से पुलिस ने हजारों रुपए और ताश की गड्डी जब्त की है। पुलिस ने दोनों कार्रवाई खेड़ा स्थित गल्ला मंडी में की है।
मिली जानकारी के अनुसार कृषि उपज मंडी में दोपहर बाद करीब सवा तीन बजे पुलिस ने छापामार कार्रवाई करके माखन उर्फ गोल पिता राधेश्याम यादव 32 वर्ष कोटगांव बाबई, बाबूलाल पिता भैयालाल 43, पटेल मोहल्ला गूजरवाड़ा, राहुल पिता शरण मेहरा 24 वर्ष बजरंग मंदिर केसला, पुरुषोत्तम उर्फ मनोज पिता मंगलीप्रसाद निवासी पांजराकला, मनोज पिता द्वारिका प्रसाद मंगलवारा बाजार बाबई, कल्लू पिता मदन राजपूत मंगलवारा बाबई और मेघराज पिता बृजलाल यादव महेन्द्रबाड़ी बागरातला को गिरफ्तार किया। इन जुआरियों से पुलिस ने 4290 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह मंडी प्रांगण में ही गेट नंबर 2 के पास बोरों के ऊपर जुआ खेल रहे शकील पिता अब्दुल हकीम, मोहम्मद नादिम पिता सलीम, मोहम्मद आमिर पिता मोहम्मद कामिल, नावेद पिता अकबर अली, मोहम्मद अकील जावेद पिता मोहम्मद इख्तियार को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने 1346 रुपए जब्त किये हैं। इसी तरह से संतोषी माता मंदिर रामनगर नयायार्ड के पास से पुलिस ने जुआ खेलते हुए विजय पिता मि_ूलाल बावरिया, संजीव पिता परमानंद स्वामी, द्वारिका प्रसाद पिता मूलचंद मेहरा, हरिशंकर पिता प्रेमनारायण सोनी को गिरफ्तार किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीन स्थानों से जुआरी पकड़े, हजारों रुपए जब्त
For Feedback - info[@]narmadanchal.com