एक से डेढ़ माह में वितरण की संभावना
इटारसी। तीसरी रेल लाइन के लिए जिन किसानों की भूमि का अधिग्रहण शासन ने किया है, उनमें ग्राम मेहरागांव, साकेत और देहरी के किसानों का मुआवजा आना शेष था। दो गांव देहरी और मेहरागांव के लिए मुआवजे के रूप में 28 लाख रुपए प्रशासन के पास आ चुके हैं, अवार्ड पारित होने के बाद इनका वितरण होगा। संपूर्ण कार्यवाही में एक से डेढ़ माह का समय लगने की संभावना है।
बता दें कि रेलवे ने तीसरी लाइन के लिए 90 करोड़ पूर्व में दे दिए थे लेकिर मेहरागांव, देहरी के 29 करोड़ नहीं मिले थे। इसके लिए इटारसी से लगे चार गांवों के किसानों की जमीन अधिग्रहण की गई। रेलवे ने राजस्व विभाग को 90 करोड़ रुपए पहले दे दिए थे। बोरतलाई व गौंची तरोंदा के किसानों को मुआवजा राशि पहले बांट दी लेकिन दो गांव मेहरागांव व देहरी के किसानों को 29 करोड़ रुपए की भू-अर्जन राशि नहीं मिली। 32 किसानों की 16 एकड़ जमीन ले ली पर मुआवजा नहीं दिया था। विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने 21 सितंबर 16 को जब रेलमंत्री से मुलाकात की थी तो इस मामले को उनके समक्ष रखकर मुआवजा राशि जल्द से जल्द दिलाने की मांग रखी थी। अब खबर है कि मेहरागांव और देहरी में भू-अर्जन की राशि का चेक आ चुका है, जल्द ही किसानों को मुआवजा राशि वितरण होगा। मेहरागांव में 28 करोड़ व देहरी में 80 लाख रुपए बंटना है।
इनका कहना है…
बहुत दिनों से सुन रहे थे, अखबारों में भी आ रहा था कि ग्रामीणों को मुआवजा नहीं मिल रहा है, वह राशि अब रेल मंत्रालय से आ गई है, वह राशि एसडीएम से चर्चा करके जल्द वितरित करायी जाएगी।
डॉ.सीतासरन शर्मा, विधानसभा अध्यक्ष
दो गांव, मेहरागांव और देहरी के लिए मुआवजा राशि आ चुकी है, अवार्ड पारित होगा, कलेक्टर के पास भेजेंगे वहां से मंजूरी के बाद इन दोनों गांवों के किसानों को मुआवजा राशि का वितरण किया जाएगा।
अभिषेक गेहलोत, एसडीएम
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
तीसरी लाइन में गई भूमि की मुआवजा राशि आयी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com