होशंगाबाद। कोतवाली थाने (Kotwali Thana, Hoshangabad) से एक आरोपी के भाग जाने पर बड़ी लापरवाही सामने आयी। आरोपी खुद भी एसिड से जलने के कारण घायल था और उसे थाना परिसर में लापरवाही से छोड़ रखा था। रातभर रहने के बाद वह सुबह-सुबह भाग निकला। उसके भाग जाने की खबर मिलने के बाद पुलिस महकमें में हड़कंप मच गया। हालांकि कोतवाली टीआई मामला विवेचना में होने की बात कर मामले को हल्के में लेने का प्रयास कर रहे हैं। अलबत्ता मीडिया के बार-बार पूछने पर आखिरकार जांच कर दोषियों के खिलाफ आला अधिकारियों को लिखने का भी कह रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि शहर के राजा मोहल्ला (Raja Mohallah Hoshangabad) में सोमवार की रात करीब 11:30 बजे पति-पत्नी के विवाद में पति ने एसिड की बोतल उठा ली। उसकी पत्नी बोतल छीनने की कोशिश की और इसी छीना-झपटी में दोनों ही एसिड (Acid) से झुलस गये। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पति कन्हैया उर्फ अजय कुमार गुप्ता (Kanhaiya ajay kumar Gupta) और उसकी पत्नी रागिनी गुप्ता को तत्काल अस्पताल पहुंचाया। रागिनी अधिक झुलसने से अस्पताल में भर्ती है, जबकि अजय कुमार को पुलिस प्राथमिक उपचार के बाद थाने ले आयी थी। टीआई संतोष सिंह चौहान (Santosh Singh Chouhan Thana Prabhari) का कहना है कि मामला विवेचना में था और अजय कुमार भी एसिड से झुलसा था, अत: थाने के बाहर जलन से राहत पाने के लिए बैठा था। सुबह करीब पौने छह बजे वह यहां से चला गया।
पैसों के लेनदेन का विवाद
टीआई श्री चौहान का कहना है कि रागिनी गुप्ता (Ragini Gupta) ने पुलिस को बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद हुआ था। पति एसिड से बर्तन साफ करने का काम करता है, वही एसिड की बोतल उसने उठा ली थी और झूमा-झटकी में दोनों पर एसिड (Acid) गिर गया। दोनों के विवाह को 12 वर्ष हो गये हैं, उनके दो बड़े-बड़े बच्चे भी हैं। श्री चौहान ने बताया कि मामला विवेचना में है। युवक के भागने के मामले की जांच पर उन्होंने कहा कि जांच करायी जाएगी और जो भी लापरवाही होगी, उस पर वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया जाएगा।
शाम को एसडीओपी शैलजा पटवा (SDOP Hoshangabad Shilja Patwa) ने बताया कि सुबह पुलिस थाने से भागा एसिड कांड (Acid scandal) का आरोपी शाम को बुधनी रोड से पकड़ लिया गया है। इस मामले में जो भी पुलिसकर्मी दोषी होंगे उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।