इटारसी। ग्राम सोनासांवरी में हुए दलित समाज पर हमले को लेकर पीडि़त परिजनों के साथ दलित समाज के कार्यकताओं ने होशंगाबाद पुलिस अधीक्षक एवं अजाक थाना होशंगाबाद में ज्ञापन दिया तथा अधिकारियों से निष्पक्ष जांच की मांग की।
महादलित परिसंघ के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट मुकेश चंद्र मैना ने बताया कि इटारसी पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया तथा पीडि़तों को ही हवालात में बैठा लिया जबकि हमलावरों ने गर्भवती महिला तक को पीटा तथा घरों में तोडफ़ोड़ कर दहशत फैलाई जिसकी फोटोग्राफ भी शिकयत पत्र में लगाई गई है। शिकायत की प्रतिलिपि मानव अधिकार आयोग, अनुसूचित जाति आयोग सहित महिला आयोग को भी भेजी गई. शिकायत के समय श्री मैना के साथ पूरन मेषकर, अहिरवार समाज संभाग सचिव संजय मंडराई, दलित कार्यकर्ता गोपाल मंसूरे सहित पीडि़तों के परिजन रचना आजाद, गजेंद्र आजा, रमाबाई, गंगाबाई आदि उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दलितों के समर्थन में दिया ज्ञापन
For Feedback - info[@]narmadanchal.com