शौर्यादल की एक दिवसीय कार्यशाला
होशंगाबाद । संचालनालय महिला सशक्तिकरण विभाग भोपाल के निर्देशानुसार जिला महिला सशक्तिकरण विभाग के तत्वधान में शुक्रवार को सेठानी घाट के तिलक भवन मे शौर्यादल की जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी सतीश भार्गव ने शौर्यादल के कार्य व गठन से अवगत कराया गया। उन्होंने समाज में फैली हुइ घरेलू हिंसा, बाल विवाह, दहेज प्रथा, बालक बालिकाओ में असमानता, बाल भिक्षावृति की जानकारी देते हुए समाज के इस कुप्रथा को हटाने में सभी को अपना महत्वपूर्ण योगदान देना का आव्हान किया। जनपद पंचायत अध्यक्ष श्रीमती संगीता सोलंकी ने बताया कि शोर्यादल समाज को शासन की सभी योजनाओ से अवगत कराता है और लोगों को लाभ दिलाता है। उन्होंने लाड़ली लक्ष्मी योजनान्तर्गत कक्षा 6वीं में प्रवेशरत शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र की कुल 97 बालिकाओं को 2 हजार रुपए की छात्रवृति के प्रमाण पत्र वितरित किए।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दल के कार्य और गठन से कराया अवगत
For Feedback - info[@]narmadanchal.com