---Advertisement---

दिन दहाड़े युवक की हत्या, आरोपी हिरासत में

By
On:
Follow Us

इटारसी। ओवरब्रिज के नीचे, हनुमानधाम मंदिर और पीपल मोहल्ला मस्जिद के बीच सोमवार को दोपहर 2 बजे एक युवक की हत्या हो गयी। मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है। आरोपी पुलिस की हिरासत में है और उससे पूछताछ की जा रही है।
टीआई विक्रम रजक ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग का है और जिस लड़की से मृतक शिवम राजपूत की मित्रता थी, उसे आरोपी सौरभ कहार छेड़छाड़ करता था, यह एकतरफा प्रेम का मामला था और शिवम के समझाने पर विवाद बढ़ा और उसकी परिणिति हत्या के रूप में सामने आयी।
बताया जाता है कि शिवम स्टेशन पर पानी के ठेके पर काम करता था और सौरभ ट्रेन में अवैध वेंडरिंग करता था। शिवम पिता पुजयार सिंह राजपूत 20 वर्ष, निवासी पीपल मोहल्ला को आरोपी सौरभ पिता सूरज कहार 20 वर्ष निवासी नाला मोहल्ला ने दोपहर के वक्त हनुमानधाम मंदिर से पहले रोका और उसके गले पर चाकू से वार कर धक्का दे दिया। शिवम के नीचे गिरने के बाद वह उसकी छाती पर बैठा और गला रेत दिया। यह सारा घटनाक्रम हनुमानधाम मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Noble Computer Services, Computer Courses
Royal Trinity
error: Content is protected !!