दिया कैशलेस ट्रांजिक्शन का प्रशिक्षण

Post by: Manju Thakur

इटारसी । शासकीय एमजीएम पीजी कालेज इटारसी की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का सात दिनी शिविर में आज स्वयं सेवकों ने नुक्कड़ नाटक के द्वारा कैशलैस ट्रांजेक्शन के लाभ को ग्रामीणों को समझाये। भारतीय स्टेट बैंक, मुख्य शाखा इटारसी से श्रीमती दिशा गुप्ता सहायक प्रबंधक तथा सुश्री उमा मंडरई सहायक अधिकारी ने शिविर में उपस्थित होकर एनएसएस के स्वयं सेवकों तथा ग्रामवासियों को बिना नगद लेनदेन की प्रक्रिया को समझाते हुए इसके फायदे एवं सुविधा को विस्तार से बताया। नेट बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग, आधार बैंकिंग, एप्स आधारित बैंकिंग के बारे में लोगो की जिज्ञासाओं का समाधान किया।
केवल्यधाम योग प्रशिक्षण केन्द्र भोपाल के योग प्रशिक्षक राकेश चौहान ने योग के क्रियात्मक पक्ष का प्रायोगिक प्रदर्शन करते हुए स्वयं सेवकों को जलनेति, सूत्रनेति, दंडनेति आदि क्रियाओं का अभ्यास कराया। उन्होंने बताया कि इसके द्वारा विभिन्न रोगों को प्रारंभ में ही रोका जा सकता है। प्रात:काल योग प्रशिक्षक कमलेश गौर ने योग प्राणायाम का प्रशिक्षण दिया जिसमें विभिन्न आसनों एवं प्राणायामों के लाभ एवं उससे संबंधित सूक्ष्म बिन्दुओं को समझाया। कार्यक्रम अधिकारी डॉ एचपी दीक्षित ने स्मृति चिन्ह प्रदान कर भारतीय स्टेट बैंक के अधिकारियों एवं योग प्रशिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर कालेज के डॉ व्हीकेकृष्ण एवं डॉ एमव्ही कनकराज तथा अन्य प्राध्यापक उपस्थित थे।

error: Content is protected !!