इटारसी। हॉकी मध्यप्रदेश द्वारा जिला हॉकी संघ होशंगाबाद के तत्वावधान में जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी टूर्नामेंट के लिए डीएचए की एक बैठक शुक्रवार की शाम को यहां गांधी मैदान में हुई। बैठक में चैम्पियनशिप की तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया। यह प्रतियोगिता 1 से 5 दिसंबर तक गांधी मैदान पर होगी।
जिला हॉकी संघ की बैठक डीएचए अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह तोमर की अध्यक्षता में की गई। बैठक में डीएचए के सचिव कन्हैया गुरयानी, वरिष्ठ खिलाड़ी एससी लाल, दीपक जेम्स, अरुण राबर्ट, शेख नियाज, एमके श्रीवास, जसबीर सिंघ छाबड़ा, अजय बतरा, शफीक कुरैशी, आशीष शर्मा, अजय अल्वर्ट, दीपू हरदुआ, आरिफ खान, नितिन राज मोनू, मयंक जेम्स, रीतेश श्रीवास सहित अनेक सदस्य मौजूद थे।
1 दिसंबर को उद्घाटन
जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी टूर्नामेंट का उद्घाटन दोपहर 1:30 बजे नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल और वरिष्ठ खिलाड़ी और जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष जसपाल सिंघ भाटिया करेंगे। इस अवसर पर स्थानीय खिलाड़ी, विभिन्न राजनैतिक दलों के सदस्य, समाजसेवी और गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहेंगे। इस दिन टीमों के बीच मैच सुबह 9 बजे से प्रारंभ हो जाएंगे। एक दिन में पांच मैच होने के कारण मैचों को सुबह से कराया जाएगा।
ये टीमें आएंगी प्रतियोगिता में
प्रतियोगिता में जबलपुर, सिवनी छपारा, छिंदवाड़ा, बैतूल, अनूपपुर, एमपी ट्रायबल, हरदा, उज्जैन, गुना, होशंगाबाद, नरसिंहपुर, दमोह, कटनी, रतलाम, बालाघाट, उमरिया, धार, शहडोल, सागर और टीकमगढ़ की टीमें आएंगी।
ये अम्पायर आएंगे
प्रतियोगिता के लिए हॉकी मप्र से जो अधिकृत अम्पायर भेजे जाएंगे उनमें प्रवीण कुमार यादव जबलपुर, असद खान सिवनी छपारा, राकेश गढ़वार सतना, रमीज़ कुरैशी सिवनी छपारा, रवि हरदुआ इटारसी-होशंगाबाद, प्रवीण पसारिया जबलपुर और जाकिर अली जबलपुर शामिल हैं।
ये रहेगी सलेक्शन कमेटी
हॉकी मप्र ने जूनियर इंटर डिस्ट्रिक्ट हॉकी टूर्नामेंट के लिए जो चयन समिति तय की है उसमें जागेन्द्र सिंह तोमर बैतूल, दीपक जेम्स इटारसी और