होशंगाबाद। मातृछाया दिव्यांग स्कूल के बच्चों को रसूलिया की आवाज ने स्वेटर सहित जरूरत का सामान दिया। अंतर शालेय नृत्य प्रतियोगिता में जो बच्चे न सुन सकते थे न बोल सकते थे पर उनकी प्रतिभा से सबको उनके टेलेंट का लोहा मानना पड़ा। इसी बात से प्रेरित होकर रसूलिया की आवाज ने बच्चों को स्टेशनरी और स्वेटर वितरण की। इसके बाद ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों के साथ मनोरंजक कार्यक्रम किए। ग्रुप के सदस्य हर रविवार इस तरह के आयोजन इन बच्चों के बीच समाज को लाने के लिए करेंगे। कार्यक्रम में विवेक गौर, अलोक राजपूत, मनमोद देवड़ा,पवन पटेल, गौरव गौर, आकाश चौधरी, आकाश मीणा,अमृत देवड़ा, शिवम चौरे,रोहित सहरिया, सौरभ चौरे, पियोश चौरे, राहुल गौर, विवेक देवड़ा ,रवि जोशी और कोरियोग्राफर कीर्ति देवड़ा मौजूद रही।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दिव्यांग को दिये स्टे्शनरी एवं स्वेटर
For Feedback - info[@]narmadanchal.com