इटारसी। परम पूज्य विद्या सागर महाराज के 50 वे दीक्षा दिवस को जैन समाज के द्वारा बड़े हर्षोउल्लास से मनाया। समाज ने सुबह पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर व कावेरी स्टेट आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में 7 बजे अभिषेक पूजन, गुरू विधान का आयोजन किया। महावीर भवन में 11 बजे से हमीदिया अस्पताल की टीम की मदद से रक्तदान शिविर लगाया। शिविर में समाज के 40 लोगों ने रक्तदान किया है।
शिविर शाम 4 बजे तक चला, शिविर में एकत्र रक्त को हमीदिया अस्पताल के जरूरतमंद मरीजों को डोनेट किया जायेगा। शाम को न्यास कालोनी स्थित कीर्ति स्तंभ पर 7 बजे महाआरती का आयोजन किया गया। इस दौरान समाज के अध्यक्ष पंकज जैन सराफ, अमिताभ जैन, दीपक जैन, अरविंद गोइल, अजीत जैन, अनिल जैन, प्रशांत जैन सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दीक्षा समारोह : 40 लोगों ने किया रक्तदान
For Feedback - info[@]narmadanchal.com