दीपावली के बाजार में अपराधियों पर रहेंगी चौकस निगाहें

Post by: Manju Thakur

एसपी ने किया बाजार का निरीक्षण
इटारसी। जिले से पुलिस कप्तान आज शाम स्वयं व्यवस्था देखने आए। दीवाली के बाजार में सुरक्षा की चिंता कर उन्होंने स्वयं हर स्थान पर जाकर सुरक्षा, यातायात पर स्थानीय अफसरों से रायशुमारी की। मौके पर पहुंचकर हर चीज का बारीकी से अध्ययन किया और जहां सुरक्षा में कमी या यातायात की दृष्टि से बने प्लान में कमी देखी, अपनी तरफ से बदलाव करने के निर्देश दिए।
पुलिस अधीक्षक अरविंद सक्सेना शाम को इटारसी पहुंचे। वे कपड़ा बाजार, सराफा बाजार, पटाखा बाजार के अलावा दीपावली पर लगने वाले हर बाजार में पहुंचे। ट्रैफिक प्लान देखा। उन्होंने कहा कि धनतेरस और दीवाली के लिए बाजार में बड़ी मात्रा में स्थानीय और ग्रामीण अंचलों से खरीदार और व्यापारी आते हैं, सबकी सुरक्षा की जिम्मेदार हमारी है। नागरिक सुरक्षित रहें, बिना किसी भय और परेशानी के वे बाजार में खरीदारी कर सकें, इसके लिए सुरक्षा और यातायात जैसे मुद्दे पर विस्तृत योजना तैयार की है, जिसे आज यहां आकर देखा है।

चौकस रहेगी पुलिस की निगाहें
दीपावली के बाजार में सबसे अधिक खरीदारी महिला ग्राहक करती हैं, ऐसे में महिलाओं की सुरक्षा पर पुलिस जोर देगी। सादी वर्दी में पुलिस अधिकारी और जवान बाजार में मौजूद रहेंगे। इस दौरान अपराधियों पर कड़ी नजरें रखी जाएंगी। कहीं भी अपराधिक गतिविधि में संलग्न या शरारती तत्व दिखा कि सादे कपड़ों और वर्दी में ड्यूटी पर तैनात जवान उसे अपनी गिरफ्त में ले लेंगे। इसके साथ ही सराफा जैसे सबसे अधिक महंगे बाजार की सुरक्षा में सशस्त्र बल लगाया जाएगा। इसके संकेत भी जिला पुलिस अधीक्षक श्री सक्सेना ने आज के अपने दौरे में दिए हैं। उनके साथ एसडीओपी अनिल शर्मा, टीआई आरएस चौहान भी थे।

it131017 7

मूवमेंट आसान हो, ये प्रयास होंगे
पुलिस का प्रयास रहेगा कि बाजार में पर्व की खरीदी करने आने वाले प्रत्येक नागरिक का मूवमेंट आसान हो। इसके लिए बाजार में केवल पैदल ग्राहकों को ही प्रवेश मिलेगा। वाहनों को बाजार के बाहर बनने वाले पार्किंग स्थल पर ही रोका जाएगा। बिना परेशानी लोग खरीदी कर सकें, इसके लिए नपा ने ज्यादातर दुकानों को जमीन पर लगाने की ही अनुमति दी है। टेबिल पर केवल वहां दुकानें लगायी जाएंगी जहां रोड की चौड़ाई अधिक है। आज श्री द्वारिकाधीश मंदिर मार्ग से नगर पालिका के अमले ने उन दुकानदारों को सख्ती से हटा दिया, जिन्होंने लगातार मुनादी कराने और अखबारों में खबरें प्रकाशन के बावजूद दुकानें टेबिल पर ही लगा ली थी।

पर्व के लिए अतिरिक्त पुलिस मिलेगा
आमजन सुरक्षित तरीके से दीपावली की खरीदी कर सकें, इसके लिए जिला मुख्यालय से शहर को अतिरिक्त पुलिस मिलेगा। खरीदी की दृष्टि से सबसे बड़ा बाजार मानकर पुलिस किसी प्रकार का जोखिम नहीं उठाना चाहती है। स्वयं पुलिस अधीक्षक यहां की व्यवस्था की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा है कि जिला मुख्यालय से 30 से 40 पुलिस अधिकारी और जवानों को इटारसी भेजा जाएगा। जिले से आने वाला पुलिस बल स्थानीय वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर स्थानीय बल के साथ तालमेल करते हुए दीपावली के त्यौहार की ड्यूटी करेंगे और बाजार आने वाले ग्राहकों की सुरक्षा में अपना कर्तव्य निभाएंगे।

ये की है अपील
हमने सुरक्षा व्यवस्था का निरीक्षण किया। महंगा बाजार है, हर प्रकार से इंतजाम किए जा रहे हैं। पटाखा बाजार संवेदनशील होता है, यहां की सुरक्षा के लिए अपील करता हूं कि विक्रेता रेत के कंटेनर साथ रखें, नपा दमकल वाहन रखेगी, आमजन यहां बीड़ी, सिगरेट या माचिस जैसी चीजें ले जाने से परहेज करें।
अरविंद सक्सेना, जिला पुलिस अधीक्षक

error: Content is protected !!