अपनाया सफाई को लेकर सख्त रुख
इटारसी। नगर पालिका के अधिकारियों ने अब गंदगी करने वालों के खिलाफ सख्त रुख अपना लिया है। आज शाम को निकले अधिकारियों के दल ने जिस दुकान के सामने कचरा मिला, उसी दुकानदार से साफ कराया और जुर्माना भी वसूल किया है। राजस्व और अतिक्रमण विरोधी अमला आज सीएमओ के नेतृत्व में बाजार में घूमा तथा गंदगी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की।
सीएमओ संजय दीक्षित, राजस्व निरीक्षक भरतलाल सिंघावने, राजस्व उपनिरीक्षक संजीव श्रीवास्तव के साथ राजस्व विभाग और अतिक्रमण विरोधी अमले ने सब्जी मंडी और जवाहर बाजार में गंदगी फैलाने वाले दुकानदारों पर जुर्माने की कार्रवाई की तथा इस दौरान 20 किलो पॉलिथिन जब्त की। कई जगह दुकानदार नाली तक अतिक्रमण करके बैठे थे, इनको नाली से पीछे कराया और उनसे ही कचरे की सफाई करायी। इस दौरान नपा अधिकारियों ने दुकानदारों से 7 हजार रुपए का जुर्माना भी वसूला है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दुकानदारों से ही साफ कराया कचरा, जुर्माना भी वसूला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com