इटारसी। दुर्गा नवग्रह मंदिर समिति के द्वारा प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी इटारसी शहर के समस्त सनातनी श्रद्धालुओं के लिए नगर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन 13 नवंबर मंगलवार को किया जा रहा है।
मंदिर समिति के अध्यक्ष प्रमोद पगारे, सचिव जितेन्द्र अग्रवाल, कोषाध्यक्ष दीपक जैन ने बताया कि इस बार विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगी होने से अन्नकूट महोत्सव सांयकाल 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ही होगा। रात्रि 10 बजे के बाद अन्नकूट महोत्सव बंद हो जाएगा। प्रतिवर्ष दुर्गा नवग्रह मंदिर में दीपावली की छट पर अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होता आया है। दर्जनों कारीगर एक दिन पहले से प्रसादी बनाने का कार्य शुरू करते हैं और करीब 100 मजदूर इस कार्य में लगाए जाते हंै।
समिति ने दान दाताओं से अनुरोध किया है कि जिन्हें भी अन्नकूट महोत्सव के लिए सामग्री दान देना हो वह खाद्य सामग्री सीधे दुर्गा नवग्रह मंदिर में पुजारी सत्येन्द्र पांडेय एवं पीयूष पांडेय के पास जमा कराकर रसीद प्राप्त कर सकते हंै। समिति ने नागरिकों से अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अन्नकूट महोत्सव का लाभ प्राप्त करें।