---Advertisement---
Learn Tally Prime

दूसरा दिन : मास्क और फिजिकल डिस्टेंसिंग न होने पर जुर्माना

By
On:
Follow Us

इटारसी।
* सत्रह दुकानों पर लगा जुर्माना
* हेयर कटिंग सैलून पर पाया नियम पालन
* सवा सौ लोगों को नियम पालन की समझाइशनगर पालिका के राजस्व अमले ने मुख्य नगर पालिका अधिकारी के नेतृत्व में लगातार दूसरे दिन भी बाजार में घूमकर कोविड-19 के अंतर्गत दिये शासन के निर्देशों का पालन हो रहा है या नहीं, इसका निरीक्षण किया और जो लोग पालन नहीं कर रहे हैं, उनके खिलाफ चालानी कार्रवाई की।
सीएमओचंद्रप्रकाश राय के नेतृत्व में सहायक राजस्व निरीक्षक विकास बाघमारे और अन्य दल ने दूसरे दिन बाजार की करीब 17 दुकानों पर जुर्माना कर लगभग चार हजार रुपए की वसूली की। पहले दिन नगर पालिका का अमला जुर्माने की कार्रवाई करने निकला तो दूसरे दिन काफी लोग अलर्ट दिखे। सीएमओ श्री राय के अनुसार करीब सवा सौ लोग ऐसे भी थे जिन्होंने मास्क तो लगाया था, लेकिन वह मुंह और नाक पर न होकर गले पर लटक रहा था। ऐसे लोगों को ठीक से मास्क लगाकर मुंह और ना को पूरी तरह ढंककर रखने की सलाह दी गई।
इस दौरान शहर के हेयर कटिंग सैलून पर जाकर देखा कि वहां नियमों के अनुसार संचालन किया जा रहा है कि नहीं। टीम ने आज सात दुकानों पर जाकर देखा है जिसमें सभी में नियम से काम होता पाया गया है। टीम ने आगे भी इसी तरह से नियमानुसार काम करने का सुझाव दिया।

For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Join Our WhatsApp Channel
Advertisement
Royal Trinity

Leave a Comment

error: Content is protected !!