सिवनी मालवा। नौतपा में सिवनी मालवा के ग्राम पगढाल सहित आसपास तेज हवा के साथ बारिश ने मौसम में बदला ला दिया। दोपहर तक नौतपा का असर रहा और सूरज खूब चमका। दोपहर बाद शाम करीब साढ़े चार बजे के बाद से मौसम बदला और तेज हवा के साथ बारिश हुई और ओले भी गिरे। बारिश के बाद लोगों को गर्मी से तो राहत मिल गई है। बारिश का आनंद उठाने कई लोग घरों से बाहर भी निकल आए थे। हालांकि तेज गर्मी का असर अब भी बरकरार है, क्योंकि बारिश के बाद मौसम में उमस भी होने लगी है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
दोपहर तक खूब तपा, फिर तेज हवा संग बारिश
For Feedback - info[@]narmadanchal.com