इटारसी। मंगलवार को शहर के पूर्वी हिस्से में आसमान धुंध से भरा पड़ा था। दरअसल, यह वह धुंध थी जो नरवाई और खेतों की आग से उत्पन्न होती है। शाम को भी हालात लगभग दोपहर जैसे ही थी। आसमान साफ दिखाई नहीं दे रहा था। दोपहर करीब ढाई बजे तापमान 40 डिग्री तक पहुंच गया था। लेकिन, धूप का तीखापन उतना नहीं था, जितना इस तापमान में होना चाहिए।
मौसम विभाग ने लगाया बारिश का अनुमान
भारत मौसम विज्ञान विभाग के मौसम केन्द्र भोपाल ने 8 अप्रैल को सुबह तक होशंगाबाद जिले में कहीं-कहीं वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें होने और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ 30-40 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से हवा चलने की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग के बुधवार को मंगलवार को दोपहर जारी बुलेटिन में बताया है कि पिछले चौबीस घंटे के दौरान प्रदेश के जबलपुर एवं होशंगाबाद संभागों के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा दर्ज की गई है, शेष जिलों में मौसम शुष्क रहा है। प्रदेश में सर्वाधिक तापमान 45 डिग्री सेल्सिश खरगौन में दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दोपहर में आसमान पर छायी रहीं धुंध

For Feedback - info[@]narmadanchal.com