इटारसी। तवानगर थाना अंतर्गत दो अलग-अलग गांवों में मारपीट और जान से मारने की धमकी के मामले दर्ज हुए हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम बेलावाड़ा कैंप रूमा के खेत के सामने बेलावाड़ा में रामेश्वर कोरकू निवासी बेलावाड़ा ने रामरती बाई के साथ उसके ही पति रामेश्वर कोरकू ने घर में आकर बच्चे के सामने ही गालियां देकर मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। इसी तरह से ग्राम पुराना चीचा में शुक्रवार को दोपहर करीब 2 बजे रामसेवक कोरकू ने मुनियाबाई कोरकू 45 साल के साथ गालियां देकर मारपीट की है।
दो गांवों में महिलाओं से मारपीट की
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
