इटारसी। नेशनल हाईवे पर आज सुबह दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर हो गई। दोनों ट्रक चालक ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी है। केसला पुलिस ने मामला कायम कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार इटारसी तरफ से बैतूल जा रहे और बैतूल तरफ से आ रहे ट्रक में आमवाली संकरी पुलिया पर आमने-सामने टक्कर हो गई। ट्रक चालक रितुराज पिता मधुसूदन उपाध्याय 32 वर्ष निवासी नया हरसूद और विनयकुमार पिता जीवनलाल शर्मा 41 वर्ष निवासी विजयपुरा इटावा उप्र ने एकदूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी। पुलिस ने 279 का प्रकरण पंजीबद्ध किया है।