इटारसी। नाला मोहल्ला में दो दर्जन से अधिक लोगों ने मंगलवार की रात एक युवक के घर हमला करके न सिर्फ युवक से बल्कि कुछ अन्य लोगों से भी मारपीट की है। हमलावर एंथोनी से किसी कल्लू के विषय में पूछताछ कर रहे थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नाला मोहल्ला में मंगलवार की रात करीब साढ़े दस बजे एंथोनी जोसेफके घर शंकर मंदिर के पास अल्लू, टिंकी आटो वाला, कल्लू और फैज़ल ने हमला कर एंथोनी से मारपीट की। इसके अलावा उन लोगों ने निहाल कुरेले और माइकल को भी मारा। संख्या में करीब तीस हमलावरों ने राहुल रैकवार और अरविंद कलमोर से भी गाली गलौच की।
फरियादियों की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 452, 294, 323, 506 और 34 का मामला दर्ज किया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]

दो दर्जन से अधिक लोगों ने किया घर पर हमला
For Feedback - info[@]narmadanchal.com