इटारसी। रविवार 30 मार्च से चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के साथ ही नवरात्रि का नौ दिवसीय व्रत, पर्व प्रारंभ हो जाएगा। नवरात्र उत्सव में मां शक्ति की आराधना पूरे नौ दिन चलेगी। मां दुर्गा के नौ रूपों की पूजा की जाएगी। प्रतिपदा तिथि यानी 30 मार्च को शुभ मुहूर्त में उपासकों द्वारा कलश स्थापना की जाएगी। पहले दिन कलश स्थापना के साथ देवी शैलपुत्री की पूजा की जाएगी। हर रोज क्रमश: नौ रुपों की पूजा अर्चना की जाएगी। नवरात्रि के दूसरे दिन ब्रह्मचारिणी, तीसरे दिन चंद्रघंटा, चौथे दिन कूष्माण्डा, पांचवें दिन स्कंदमाता, छटवें दिन कत्यायिनी, सातवेंं दिन कालरात्रि, आठवें दिन महागौरी और नवमं दिन सिद्धिदात्री की पूजा होगी।
घट स्थापना के साथ ही जबारे बोए जाएंगे। यहां दिन-रात पूजा-अर्चना श्रद्धालुओं द्वारा की जाएगी। यह सिलसिला पूरे नौ दिन तक चलेगा। इसी तरह घरों में भी माता की चौकी सजेंगी। भगवती के दरबार लगाए जाएंगे। नवरात्र से देवी मंदिरों, देवीधाम में उत्सव की तैयारी अंतिम चरण में हैं। कहीं अखंड पाठ होगा तो कहीं दुर्गा सप्तशति की पूजा-अर्चना। नौ दिन तक अखंड ज्योति भी जलेगी। महिला-पुरूष व्रत उपवास करेंगे।
इन जगह होंगे विशेष आयोजन
शहर के प्राचीन मंदिरों में नवरात्रि के मौके पर विशेष आयोजन किये जाएंगे। ग्राम सोनतलाई और न्यास कालोनी के श्री बम बाबा दरबार में श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन होंगे। श्री द्वारिकाधीश बड़ा मंदिर में श्रीराम जन्मोत्सव का साप्ताहिक आयोजन होगा तो श्री विजयासन देवी दरबार महर्षि कालोनी में नौ दिवसीय कन्याभोज एवं फलहारी प्रसाद वितरण चलेगा। श्री बूढ़ी माता मंदिर में अखंड ज्योति घट स्थापना होगी तो श्री माता महाकाली दरबार सोनासांवरी नाका पर चौंसठ खप्पर घट स्थापना की जाएगी।
श्री शतचंडी महायज्ञ के आयोजन
- श्री बम बाबा दरबार न्यास कालोनी में श्री शतचंडी महायज्ञ का यह 35 वॉ वर्ष रहेगा। यहां 30 मार्च को सुबह 8 बजे से कलश यात्रा निकाली जाएगी जो श्री बम बाबा दरबार से न्यास कॉलोनी सहित सभी प्रमुख मार्गों से वापस दरबार में आकर संपन्न होगी। दोपहर 2 बजे से देव पूजन, ब्राह्मण वरण, मंडप प्रवेश, माता की स्थापना, दुर्गा पाठ के साथ ही रूद्राभिषेक प्रारंभ होगा। इस दिन 11 बजे अरणि मंथन से हवन प्रारंभ हो जाएगा। यहां 6 अप्रैल तक सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक देवपूजन, दुर्गा पाठ, अभिषेक और यज्ञ चलेगा। यज्ञ के मुख्य यजमान कमल आचार्य और श्रीमती दुर्गेश नंदनी रहेंगे। 6 अप्रैल को श्रीराम जन्मोत्सव मनाया जाएगा। 7 अप्रैल को शाम 5 से रात्रि 11 बजे तक भंडारा, 8 अप्रैल को शाम 5 बजे दुर्गा माता की प्रतिमा विसर्जन के लिए नर्मदापुरम प्रस्थान करेंगे।
- ग्राम सोनतलाई में 30 मार्च रविवार को सर्वप्रायश्चित संकल्प एवं कलश यात्रा से शुरुआत होगी। दूसरे दिन 31 मार्च को पंचांग पूजन, पीठार्चन, अरिण मंथन से अग्नि स्थापना के साथ ही हवन प्रारंभ होगा। चैत्र शुक्ल नवमी, 6 अप्रैल को यज्ञ की पूर्णाहुति, कन्याभोज, भंडारा एवं प्रसाद वितरण किया जाएगा। यज्ञाचार्य पंडित अजय शास्त्री रहेंगे। इस दौरान श्री रामचरित मानस प्रवचन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन दोपहर 1 से शाम 6 बजे तक चलेंगे। मानस रामायण के प्रखंड वक्ता पं. गौरीशंकर दुबे रायसेन और राघवेन्द्र दास रामायणी नौगांव छतरपुर वालों के श्रीमुख से श्रीराम चरित मानस प्रवचन चलेंगे। कन्याभोज प्रतिदिन 31 मार्च से 6 अप्रैल तक चलेगा।
नौ दिनी कन्याभोज एवं प्रसाद वितरण
- मां विजयासन देवी दरबार समिति, महर्षि नगर में 30 मार्च से 6 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 7:30 से रात्रि 9 बजे तक कन्याभोज एवं फलाहारी प्रसाद वितरण कार्यक्रम चलेगा। अगर कोई भक्त कन्याभोज अपनी ओर से कराना चाहे तो उसे 1100 रुपए की राशि मंदिर के कार्यालय में एक दिन पूर्व जमा करानी होगी। यदि कोई भोजन की कच्ची सामग्री भी देना चाहते हैं तो वह मंदिर कार्यालय में संपर्क कर सकता है।
अखंड ज्योति घट स्थापना
- श्रीश्री बूढ़ी माता मंदिर मालवीयगंज में नवरात्रि के पावन मौके पर 30 मार्च से 6 अप्रैल तक अखंड ज्योति घट स्थापना की जाएगी। पंडित प्रमोद कुमार शास्त्री बीना वाले संकल्प करायेंगे जो 30 मार्च को रात्रि 10 बजे तक होगा। मंदिर के मांगलिक भवन मं 351 अखंड ज्योति घट स्थावना होगी तथा प्रतिदिन पूजन, दुर्गा पाठ, जप, आरती उपरांत प्रसाद वितरण होगा। भक्त यदि घट स्थापना कराना चाहें तो पुजारी से संपर्क किया जा सकता है। घट स्थापना का शुल्क 1300 रुपए रहेगा। 30 मार्च से 5 अप्रैल तक भक्तों के सहयोग से प्रतिदिन प्रसाद वितरण होगा, जिसका शुल्क 1200 रुपए है। इस दौरान 5 अप्रैल को दुर्गा नवमी मनेगीञ 6 अप्रैल को दोपहर 1 बजे हवन होगा तथा शाम 5 बजे से भंडारा एवं कन्याभोज होगा।
श्री द्वारिकाधीश मंदिर में श्रीराम कथा 30 मार्च से
- श्री द्वारिकाधीश मंदिर में चैत्र शुक्ल एकम 30 मार्च रविवार से श्री राम कथा का आयोजन प्रारंभ होगा। चैत्र शुक्ल नवमी 6 अप्रैल, रविवार को इसका समापन होगा। श्री राम जन्मोत्सव के अंतर्गत होने वाले इस आयोजन में चित्रकूटधाम के आचार्य महेन्द्र मिश्र मानस मणि कथावाचन करेंगे। कथा प्रतिदिन शाम 7 से रात 9:50 बजे तक चलेगी। श्री राम जन्मोत्सव का आयोजन 6 अप्रैल, रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक चलेगा। इसी दिन शाम को 5 बजे से मंदिर परिसर से शोभायात्रा निकाली जाएगी, जो नगर के विभिन्न मार्गों से होकर वापस मंदिर परिसर में संपन्न होगी।
श्री माता महाकाली मंदिर में 64 खप्पर घट स्थापना
- इटारसी। चैत्र नवरात्रि और श्रीराम नवमी के पावन मौके पर श्री माता महाकाली मंदिर प्रांगण सोनासांवरी नाका इटारसी में श्री चौंसठ खप्पर एवं घट स्थापना 30 मार्च, रविवार को प्रात: 9 बजे की जाएगी। 3 अप्रैल, गुरुवार को रात्रि 9 बजे ज्वारे दर्शन एवं महाआरती होगी।
- आयोजन के दौरान 6 अप्रैल, रविवार को हवन होगा, 7 अप्रैल को भंडारा प्रसाद वितरण एवं 8 अप्रैल को ज्वारे विसर्जन शोभायात्राप्रात: 7 बजे से निकलेगी। मंदिर उत्सत समिति की ओर से बताया गया है कि जो भी श्रद्धालु खप्पर रखना चाहते हैं, वे 29 मार्च तक मंदिर में आकर संपर्क कर सकते हैं। मंदिर परिसर में नवरात्रि वके दौरान प्रतिदिन महिला भक्तों द्वारा संगीतमय देवी भजन किये जाएंगे।