इटारसी। ग्राम भीलाखेड़ी में एसएससी क्लब के तत्वावधान में आज से दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ। पहले दिन देहरी और एसएससी क्लब भीलाखेड़ी के बीच मैच खेला गया, जिसमें भीलाखेड़ी की टीम को जीत हासिल हुई। दूसरे दिन फाइनल के साथ ही समापन समारोह भी होगा।
प्रतियोगिता में आसपास के ग्रामीण अंचलों की टीम शामिल हो रही है। प्रतियोगिता में पहला पुरस्कार 15001 रुपए, दूसरा 7001 और तीसरा पुरस्कार 5001 रुपए है। प्रतियोगिता में तीन प्रमुख पुरस्कार के अलावा भी अन्य विशेष पुरस्कार रखे गए हैं जिसमें बेस्ट रेडर, बेस्ट केचर और सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा।