दो नये जोन प्रतापपुरा मालवीयगंज और मालवीयगंज पावर हाउस चिह्नित

Post by: Manju Thakur

इटारसी। कोरोना संक्रमित व्यक्तियों के निवास क्षेत्र और उनसे सीधे जुड़े लोगों के सेंपल आज स्वास्थ्य विभाग ने लिये हैं। जीन मोहल्ले और संक्रमित रामभारती से जुड़े लोगों के सैंपल मेडिकल टीम ने एकत्र किये हैं। स्थानीय प्रशासन ने जाटव मोहल्ला सोनासांवरी नाका का वह क्षेत्र सील कर दिया है, जहां रामभारती का मकान है। इस क्षेत्र में लगातार पुलिस और अधिकारी भी जाकर निरीक्षण कर रहे हैं।
जिला स्तर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार शनिवार को 32 लोगों के सेम्पल लेकर जांच के लिए भोपाल भेजे हैं। वहीं आज आईसोलेशन वार्ड में एक व्यक्ति को भर्ती किया है जबकि 9 को डिस्चार्ज भी किया है। इस तरह से कुल 14 भर्ती मरीजों में से आज इस वार्ड में केवल 6 व्यक्ति ही भर्ती हैं। जिला प्रशासन ने आज नगर में दो कंटेन्मेंट जोन और बढ़ा दिये हैं। अब तक देशबंधुपुरा, जीन मोहल्ला, हाजी मंजिल ही कंटेन्मेंट जोन थे। पॉजिटिव पाये गये प्रकरणों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग कर इटारसी नगर में दो नये जोन प्रतापपुरा मालवीयगंज और मालवीयगंज पावर हाउस को चिह्नित किया है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!