इटारसी। तिरुपति कालोनी निवासी एक युवती ने दो लोगों पर उसके मोबाइल पर अश्लील वीडियो मैसेज भेजने की शिकायत दर्ज करायी है। युवती का कहना है कि आरोपी उससे अश्लील बातें भी करते हैं। इस मामले में पुलिस ने अजय बतरा और अशोक जग्यासी नामक दो लोगों के खिलाफ धारा 294, 34 और 67-ए आईटी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर जांच में लिया है।
दो पर अश्लील वीडियो भेजने का मामला दर्ज
For Feedback - info[@]narmadanchal.com
Advertisement
