विस अध्यक्ष और नपाध्यक्ष ने किया भूमिपूजन
इटारसी। मप्र विधानसभा के अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष श्रीमती सुधा राजेन्द्र अग्रवाल ने आज दोपहर में दो वार्डों में सीमेंट-कांक्रीट सड़क का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर नपा उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, विधायक प्रतिनिधि कल्पेश अग्रवाल, सीएमओ अक्षत बुंदेला, भाजपा नगर अध्यक्ष नीरज जैन, सभापति भरत वर्मा, जसबीर सिंघ छाबड़ा, राकेश जाधव, पार्षद ममता कौर, दीपक अठौत्रा, जोगिन्दर सिंघ सहित वार्डवासी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि विधायक निधि से शहर के वार्ड 16 में प्रसार भारती से मनजीत रेस्टोरेंट वालों के मकान के सामने से आगे तक 4 लाख 52 हजार रुपए की 120 मीटर लंबी और चार मीटर चौड़ाई की सड़क बनना है। इसी तरह से वार्ड 20 में 2.40 लाख की लागत से 60 मीटर लंबी और चार मीटर चौड़ी सड़क जगत सिंह के मकान से शंकर मंदिर तक बनना है। दोनों ही रोड का भूमिपूजन आज किया गया।
इस अवसर पर संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष डॉ.सीतासरन शर्मा ने कहा कि शहर में काफी अच्छी और गुणवत्तायुक्त रोड बन रही हैं। इसके लिए नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल धन्यवाद की पात्र हैं। उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल कम बचा है, जबकि अभी नपा को करीब डेढ़ वर्ष और सेवा करना है। हम कम समय में और बेहतर काम कर सकें, ऐसे प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने वार्ड 20 में पार्क विकसित करने की संभावना पर आश्वस्त किया कि जिस जगह का चयन हुआ है, उसके कागजात देखने के बाद आगे की कार्यवाही होगी। नपा ने वार्ड में पार्क के लिए पांच लाख रुपए मंजूर किए हैं। इस अवसर पर नपाध्यक्ष श्रीमती सुधा अग्रवाल, सभापति भरत वर्मा और जोगिन्दर सिंघ ने भी संबोधित किया। अतिथियों ने इस मौके पर वार्ड में पौधरोपण भी किया।