इटारसी। नगर में आज कोरोना पॉजिटिव (Corona Positive) मरीजों की संख्या चार हो गयी है। सुबह मिले दो मरीजों में से एक की जानकारी मुंबई से आयी तो दूसरे ने प्रायवेट लैब से अपनी जांच करायी थी। दोपहर में दो मरीज इटारसी के सरकारी अस्पताल में की गई जांच में सामने आये हैं। इस तरह से यहां इटारसी में चार मरीज हो गये हैं।
उल्लेखनीय है कि चार मरीजों में से दो की जानकारी सुबह मिली थी। एक मरीज मुंबई में विगत चार माह से है, जिसने अपना पता इटारसी का लिखाया था। एक मरीज एलकेजी कॉलोनी का है। दोपहर में जो मरीज डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल (Dr.Shyama Prasad Mukherjee Hospital) में हुई कोविड जांच में सामने आये हैं, उनमें से एक सूरजगंज और एक बारह बंगला के हैं। इस तरह से आज चार मरीज मिले हैं।