दो हिरणों को नोंच डाला कुत्तों ने, एक की मौत

Post by: Manju Thakur

इटारसी। खेतों में भोजन की तलाश में आने वाले हिरणों पर कुत्तों ने दो जगह हमले किए जिसमें एक हिरण की मौत हो गयी जबकि एक का उपचार बागदेव नर्सरी में किया जा रहा है। वन विभाग के अमले ने सूचना के बाद हिरणों को खेतों से उठाया।
IMG 20170724 WA0209बागदेव चौकी प्रभारी मुकेश पटेल ने बताया कि एक घटना गुरुनानक इंटरप्राइजेस के पास खेड़ा में हुई जहां काले हिरण को कुत्तों ने घेरकर नोंच डाला। यह दो वर्ष का बच्चा है। इसका उपचार बागदेव चौकी पर किया जा रहा है। एक अन्य घटना स्वप्नेश्वर मंदिर मालवीयगंज के पास स्थित एक धान के खेत में हुई। यहां भी कुत्तों ने एक नर हिरण को घेरकर नोंच डाला था, जिसकी बाद में मौत हो गयी। मृत हिरण का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद बागदेव नाके में किया जाएगा।

error: Content is protected !!