रेल प्रशासन द्वारा होली पर्व के दौरान अतिरिक्त यात्री भार क्लियर करने के उद्देश्य से विशेष ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। इसी कड़ी में, गाड़ी संख्या 03397/03398 धनबाद – नासिक रोड – धनबाद विशेष ट्रेन चलाई जा रही है, जो भोपाल मंडल के इटारसी स्टेशन पर ठहरकर गंतव्य तक जाएगी।
गाड़ी संख्या 03397 धनबाद-नासिक रोड विशेष ट्रेन 21, 25, 28 मार्च 2025 को धनबाद स्टेशन से रात 23 बजे प्रस्थान कर, अगले दिन मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 20:50 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद तीसरे दिन सुबह 07 बजे नासिक रोड स्टेशन पहुंचेगी।
गाड़ी संख्या 03398 नासिक रोड-धनबाद विशेष ट्रेन 24, 27 मार्च 2025 को सुबह 08:55 बजे नासिक रोड स्टेशन से प्रस्थान कर, (उसी दिन) मार्ग के अन्य स्टेशनों से होते हुए रात 21:20 बजे इटारसी स्टेशन एवं अन्य स्टेशनों पर ठहराव के बाद अगले दिन रात 21:00 बजे धनबाद स्टेशन पहुंचेगी।
इन शहरों को मिलेगा लाभ
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में नासिक रोड, मनमाड जंक्शन, जलगांव जंक्शन, भुसावल जंक्शन, खंडवा जंक्शन, इटारसी जंक्शन, जबलपुर, कटनी साउथ, ब्यौहारी, बरगवां, सिंगरौली, चोपन, रेनुकूट, गढ़वा रोड जंक्शन, डालटनगंज, बरवाडीह जंक्शन, लातेहार, टोरी, खलारी, पतरातू, बरकाकाना, रांची रोड, गुमिया, बोकारो थर्मल, चंद्रपुरा, कत्रासगढ़, धनबाद जंक्शन स्टेशनों पर रुकेगी।