- श्री हनुमान धाम मंदिर समिति की बैठक, श्रद्धालुओं की स्थाई सदस्यता होगी, मिलेगी लिफ्ट की सुविधा
इटारसी। श्रद्धालुओं की आस्था के प्रमुख केन्द्र श्री हनुमान धाम मंदिर में हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी रामभक्त हनुमान जी का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। तीन दिवसीय जन्मोत्सव को लेकर मंदिर समिति की तैयारियां प्रारंभ हो गई हैं। रविवार को आयोजन की तैयारियों को लेकर मंदिर में सेवादार सदस्यों की बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पूरे आयोजन की अंतिम तैयारियों एवं रूपरेखा पर चर्चा की गई। बैठक में तय किया गया कि 12 अप्रैल शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा, इस अवसर पर मंदिर में भजन-कीर्तन, हनुमान जी का अभिषेक, पूजन, महाआरती, भंडारे का आयोजन होगा। 10 अप्रैल गुरूवार शाम 4 बजे मंदिर से चल समारोह एवं शोभायात्रा निकाली जाएगी। 11 अप्रैल को मंदिर में रामायण पाठ किया जाएगा।
चल समारोह एवं शोभायात्रा
- 10 अप्रैल शाम 4 बजे मंदिर परिसर ओव्हर ब्रिज से होकर सिटी थाने, बस स्टैंड, स्टेशन रोड आरएमएस चौराहा, जयस्तंभ, सराफा होते हुए हनुमान मंदिर में संपन्न होगी। शोभायात्रा में रामभक्त हनुमान जी की मनोहारी प्रतिमा, डीजे, ढोल, घोड़े, बैंड, साज-सज्जा, अखाड़े एवं राम दरबार की झांकी रहेगी।
- 11 अप्रैल श्री रामायण पाठ आयोजन सुबह 9 बजे से श्री रामायण समिति में नरेन्द तिवारी, मोहनदास चौरे एवं हनुमान धाम भजन समिति शामिल रहेगी।
- 12 अप्रैल सुबह 4 बजे मंदिर समिति सदस्य नर्मदा स्नान को जाएंगे, यहां से नर्मदा जल लाकर हनुमान जी की प्रतिमा का जलाभिषेक होगा, इसके पश्चात दोपहर में हवन, पूजन, महाआरती के बाद शाम 4 बजे से भंडारा प्रसादी वितरण प्रारंभ होगा। सुबह से लेकर देर रात तक श्रद्धालु मंदिर में दर्शन पूजन के लिए पहुंचेंगे।
मंदिर में चालू होगी लिफ्ट, साज-सज्जा का काम जारी
समिति सदस्य लखन बैस, नरेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया कि समाजसेवी रोहित बबेजा ने अपने पिता स्वर्गीय प्रमोद बबेजा की स्मृति में मंदिर में लिफ्ट निर्माण का काम शुरू कराया है, लिफ्ट चालू होने से दिव्यांग, बुर्जुग एवं महिला श्रद्धालु ओव्हर ब्रिज से सीधे मंदिर में पहुंच सकेंगे, उन्हें सीढिय़ां चढऩे-उतरने की समस्या से राहत मिल जाएगी। समिति ने मंदिर के शिखर का सौंदर्यीकरण एवं रंग-बिरंगी विद्युत साज-सज्जा का काम शुरू किया है, भविष्य में यहां द्वादश ज्योर्तिलिंग स्थापना का काम भी होगा। लिफ्ट का काम तेजी से चल रहा है। समिति ने बबेजा परिवार के इस सहयोग को लेकर आभार जताया है।
जुड़ी है लाखों श्रद्धालुओं की आस्था
इटारसी-भोपाल रेलखंड पर श्री हनुमान धाम मंदिर से लाखों श्रद्धालुओं की आस्था जुड़ी हुई है, कई दशक पहले यहां एक प्राचीन मढिय़ा थी, धीरे-धीरे यहां श्रद्धालुओं की भीड़ उमडऩे लगी। मान्यता है कि इस मंदिर में श्रद्धालुओं की हर मनोकामना पूरी होती है। मंदिर समिति ने मंदिर का जीर्णोद्वार कर आज इसे जिले का भव्य और सुविधायुक्त मंदिर के रूप में विकसित किया है, भविष्य में मंदिर विकास की कई योजनाएं हैं, जिसे दानदाता श्रद्धालुओं के सहयोग से पूरा करने की तैयारी है। इस मंदिर में रोजाना हजारों रेल यात्री शीश नवाकर अपनी यात्रा पर जाते हैं। साल भर यहां हिन्दू व्रत-त्यौहार धूमधाम से मनाए जाते हैं।
समिति का पंजीयन, स्थाई सदस्यता ले सकेंगे श्रद्धालु
मंदिर में जारी निर्माण एवं विकास कार्यो के अलावा साल भर होने वाले धार्मिक-सामाजिक कार्यक्रमों में आर्थिक प्रबंध के लिए मंदिर समिति ने दानदाताओं की स्थाई सदस्यता बनाने का निर्णय लिया है, श्रद्धालु सदस्यता लेकर मंदिर में मासिक एवं वार्षिक दानराशि प्रदान कर सकेंगे, इसके लिए समिति अपना बार कोड जारी करेगी। शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्थाई सदस्यता के लिए नए श्रद्धालुओं को शामिल किया जाएगा। भविष्य में शासन से मंदिर समिति के पंजीयन की कार्रवाई भी शुरू होगी।
बैठक में मंदिर समिति सदस्य लखन बैस, नरेन्द्र सिंह राजपूत, पुजारी पं. नरेन्द्र तिवारी, पवन बोहरा, पंकज शर्मा, मनोज अग्रवाल, दीपक अग्रवाल, ऋषि दुबे, प्रशांत अग्रवाल पिंटू, सुनील दरड़ा, शैलेन्द्र ठाकुर, विश्वनाथ सिंघल, अनिल भदौरिया, सुभाष कामले, मनोज सारन, राजेन्द्र तोमर, दशरथ सराठे, उमेश पटेल, संजय नगरिया, गौतम सोलंकी, अंशुल सहगल, मुकेश गांधी, अशोक साकल्ले, सुंधाशु मिश्रा, दीपक परेदशी, चौरे दादा समेत अन्य सदस्य मौजूद रहे।