इटारसी। इन दिनों कृषि उपज मंडी में धान की बंपर आवक हो रही है। अन्य अनाज भी यहां आ रहे हैं जिससे मंडी परिसर में स्थान का अभाव हो रहा है। किसानों को परेशानी न हो, और धान की नीलामी भी समय पर हो जाए, इसके लिए मंडी प्रबंधन ने शनिवार और रविवार को भी कृषि मंडी में नीलामी जारी रखने का फैसला किया है।
मंडी सचिव एके परिहार ने बताया कि 21 से 29 मार्च तक लगातार काम होगा। धान की आवक को देखते हुए प्रतिदिन नीलामी और तौल कार्य नियमित रूप से चलेगा। इस दौरान शनिवार और रविवार को भी मंडी खुली रहेगी। इस अवधि में कर्मचारियों के अवकाश भी निरस्त कर दिये हैं।