इटारसी। आर्डनेंस फैक्ट्री में जूनियर वक्र्स मैनेजर धीरज कुमार जैन ने जबलपुर में 10 एवं 11 दिसंबर को आयोजित आयुध निर्माणी तीरंदाजी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। धीरज कुमार ने अपने इस प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता में होने वाली आयुध निर्माणी अखिल भारतीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में सेंट्रल जोन का प्रतिनिधि करने का अवसर प्राप्त कर लिया है। धीरज कुमार के इस प्रदर्शन पर उनके मित्रों एवं शुभचिंतकों सहित स्टाफ व आयुध निर्माणी प्रबंधन ने उन्हें बेहतर प्रदर्शन पर बधाई एवं आगामी प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी हैं।