इटारसी। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए देश के नामचीन कवियों ने भी गीत के माध्यम से यू ट्यूब पर संदेश दिया है। इसका प्रसारण यू-ट्यूब पर 24 मई को नई सुबह फिर आयेगी नाम से प्रसारित होगा।
इस गीत को प्रिंस राज हाट कॉपी स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है। डॉ. विवेक सक्सेना ने गीत लिखा है एवं संगीत प्रिंस राज मूदिया ने दिया है। स्क्रीन पर सत्यनारायण सत्तन इंदौर, गुरू सक्सेना नरसिंहपुर, मनोहर मनोज कटनी, राजेंद्र मालवीय इटारसी, सुरेंद्र यागवेंद्र बारंह राजस्थान, किरण जोशी अमरावती महाराष्ट्र, सुरेश मिश्रा मुंबई, शशिकांत यादव देवास, राजकुमार रंजन आगरा, विवेक सक्सेना नरसिंहपुर, श्रीमती ममता शर्मा आगरा, सुश्री काव्या मिश्रा मुंबई, अनिता सोनी इंदौर, सुश्री सलोनी राणा आगरा एवं सुश्री साबिया असर भोपाल गीत प्रस्तुत करते हुए दिखाई देंगे।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नई सुबह फिर आएगी गीत 24 मई को यू ट्यूब पर

For Feedback - info[@]narmadanchal.com