इटारसी। जब शहर नए वर्ष की शुभकामनाएं देकर सो रहा था तो कुछ हुड़दंगी अपनी हरकतें कर रहे थे। ऐसे ही अज्ञात लोगों ने नेहरुगंज में दो बाइक को आग के हवाले कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार नएवर्ष का जश्न मना रहे हुड़दंगियों ने नेहरुगंज में दो बाइक जला दी। एक बाइक विनोद बघेल की बाइक एमपी 05 एमपी, 8499 तथा साजिद हुसैन की बाइक एमपी 05 एमके 2845 में आग लगा दी। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
Click to rate this post!
[Total: 0 Average: 0]
नए वर्ष के हुड़दंगियों ने बाइक जलायी
For Feedback - info[@]narmadanchal.com